प्रेम में दीवाने रवि ने 3 बार नर्मदा परिक्रमा तक कर ली
.
फिल्मों में आपने देखा होगा- लड़की की मीठी आवाज, मोहक बातें और भोले-भाले दिल का फंस जाना… पर हरदा के एक चालाक युवक ने इस फिल्मी प्लॉट को असल जिंदगी में जीकर दिखा दिया।
फर्क बस इतना था कि ‘ड्रीम गर्ल’ की जगह यहां एक लड़का था, जो करीब ढाई साल तक ‘संजना’ बनकर जोधपुर के एक बिजनेस मैन को प्यार के जाल में फंसाता रहा और इस प्यार की कीमत थी- 50 लाख रुपए और अंत में पुलिस की गिरफ्त।
सोशल मीडिया पर आए एक ‘हाय’ वाले मैसेज ने जोधपुर के लुब्रिकेंट ऑयल कारोबारी रवि इनाणिया की जिंदगी में भूचाल ला दिया। इस अजीबो-गरीब प्रेम कहानी की शुरुआत हुई 12 जुलाई 2017 से। इस दिन रवि के सोशल मीडिया के मैसेज बॉक्स में एक मैसेज आया “हाय’। मैसेज भेजा था दिल्ली की संजना गोदारा ने। जिसका जवाब रवि ने दस दिन बाद दिया।
23 जुलाई 2017 से दोनों के बीच रोज की बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। संजना ने अपने दर्द भरे किस्से सुनाए। मां का देहांत, सौतेली मां और सौतेला भाई सिद्धार्थ पटेल का जिक्र किया। रवि को क्या मालूम था कि ‘सौतेला भाई’ ही असल में ‘संजना’ है। रवि उसकी बातें सुनकर सांत्वना देता।
हरसंभव मदद का भरोसा दिलाता। रवि उसकी दर्द भरी बातें सुनकर उसका आशिक हो गया। दोनों के बीच प्यार भरी बातें होने लगीं। संजना उसकी बातें सुनकर उसकी ऑर्थिक स्थिति का ब्योरा लेती रहती।
शातिर सिद्धार्थ ने कभी भी कथित संजना से न रवि को मिलाया और न वीडियो कॉल करने दिया
आवाज का जादू और परिवार का नाटक
बचपन से अलग-अलग आवाजें निकालने में माहिर हरदा के सिद्धार्थ पटेल ने अपने हुनर को ठगी में बदल दिया। वह कभी संजना, कभी भाई, कभी पिता, कभी बुआ और कभी मौसी बनकर रवि से फोन पर बात करता। रवि ने संजना से मिलने के लिए कई बार कहा, लेकिन शातिर संजना उर्फ सिद्धार्थ पटेल ने बड़ी चतुराई से हर बार बहाना बनाया।
करीब ढाई साल के दौरान सिद्धार्थ के कहने पर रवि कई बार हरदा भी आया। चालाक सिद्धार्थ ने उसे कथित संजना से नहीं मिलने दिया, न ही वीडियो कॉल पर कभी बात की। सिद्धार्थ रवि से हमेशा संजना का सौतेला भाई बनकर मिला। सिद्धार्थ ने रवि को झांसा दिया कि संजना परेशान रहती है। हंडिया में एक आश्रम है, वहां संजना के मंगलग्रह की शांति के लिए पाठ करवाना है।
दस हजार रुपए लगेंगे। रवि ने नानुकर किए बिना रुपए सिद्धार्थ को दे दिए। संजना (सिद्धार्थ) ने रवि से नर्मदा यात्रा करने की बात कही तो रवि तुरंत इसके लिए भी तैयार हो गया। उसने संजना की खातिर एक बार नहीं बल्कि तीन बार 7800 किमी की नर्मदा यात्रा भी कर ली।
ढाई साल में रवि ने 50 लाख रुपए गंवा दिए
ढाई साल से ज्यादा समय तक रवि सिद्धार्थ का खर्च उठाता रहा। रवि इस कदर झांसे में आया कि उसे खुद के साथ हो रही ठगी का अहसास तक नहीं हुआ। लेकिन संजना से मुलाकात नहीं होने पर उसके मन में शक पनपा। वीडियो कॉल पर भी संजना के बात नहीं करने से भी उसका संदेह बढ़ा। उसने इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया।
जोधपुर जिले की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस इस मामले की तह तक गई तो यह खुलासा हुआ। इसके बाद भी रवि को यकीन नहीं हुआ कि संजना एक काल्पनिक पात्र है, जिसके लिए वो बेकरार रहता था। मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर चोपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने सिद्धार्थ को हरदा से गिरफ्तार कर लिया। सिद्धार्थ ने पुलिस के समक्ष माना कि वह संजना बनकर जोधपुर के लुब्रिकेंट ऑयल कारोबारी रवि इनाणिया से फोन पर प्यार भरी बातें करता था।
वह हरदा के एक संपन्न किसान का बेटा है, उसे सलाखों के पीछे भी रहना पड़ा। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 384, 120बी और आईटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ। केस अब कोर्ट में है।