Live now
Last Updated:
MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

सुबह 11:05 बजे भोपाल से जबलपुर रवाना
जबलपुर में गडकरी संग होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) परियोजना का भूमि पूजन और लोकार्पण किया जाएगा. साथ ही एक फ्लाईओवर ब्रिज का भी लोकार्पण होगा.
दोपहर में कटनी का दौरा
शाम को भोपाल वापसी, रात में जन्माष्टमी कार्यक्रम
कार्यक्रमों के बाद शाम 6 बजे मुख्यमंत्री जबलपुर से होते हुए भोपाल लौटेंगे.
रात 10 बजे वे भोपाल के करोंद चौराहे पर जाएंगे और 10:30 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
August 23, 2025 07:25 IST
कटनी में आज ‘मध्यप्रदेश माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0’ का आयोजन
कटनी में आज ‘मध्यप्रदेश माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0’ का आयोजन किया जा रहा है. इस कॉन्क्लेव का मुख्य फोकस क्षेत्र कोयला एवं ऊर्जा, ऊर्जा एवं हाइड्रोकार्बन, प्रौद्योगिकीय प्रगति, महत्वपूर्ण खनिज और चूना पत्थर एवं सीमेंट पर होगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समिट में शामिल होंगे और विषय-विशेषज्ञों और निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे. इस कॉन्क्लेव में लगभग 2 हजार से अधिक निवेशक शामिल होंगे, जिनमें देश के विभिन्न राज्यों के निवेशक और उद्योगपति भी शामिल हैं.
August 23, 2025 07:24 IST
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जबलपुर और कटनी जिलों के दौरे पर रहेंगे
भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जबलपुर और कटनी जिलों के दौरे पर रहेंगे. उनके दिनभर के कार्यक्रमों में कई महत्वपूर्ण आयोजन शामिल हैं, जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना और फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण तथा रीजनल माइनिंग समिट प्रमुख हैं.
मुख्यमंत्री सुबह 11:05 बजे भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना होंगे. लगभग 11:50 बजे से दोपहर 1 बजे तक वे स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री जबलपुर में आयोजित भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) परियोजना का भूमि पूजन और लोकार्पण किया जाएगा. साथ ही एक फ्लाईओवर ब्रिज का भी लोकार्पण होगा.