विदिशा में आज तीन घंटे बिजली बंद: राघवजी कॉलोनी समेत 11 इलाकों में स्मार्ट मीटर लगेंगे, सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक तक कटौती – Vidisha News

विदिशा में आज तीन घंटे बिजली बंद:  राघवजी कॉलोनी समेत 11 इलाकों में स्मार्ट मीटर लगेंगे, सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक तक कटौती – Vidisha News



विदिशा में रविवार को स्मार्ट मीटर लगाने के कारण कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी के अनुसार, जोन-1 के 11 केवी राघवजी कॉलोनी फीडर के डीटीआर पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

.

बिजली कटौती सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। इस दौरान राघवजी कॉलोनी, राजपूत कॉलोनी, जतरापुरा, रामलीला चौराहा, मोहनगिरी, वैस दरवाजा, वाटर बक्स रोड, कृष्णधाम कॉलोनी, राधारानी कॉलोनी, महलघाट और मंडी रोड क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी।

कंपनी का कहना है कि अगर काम समय से पहले पूरा हो गया, तो बिजली जल्दी चालू कर दी जाएगी। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भी की गई है। बता दें स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है। जिले में स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बढ़े हुए बिल की समस्या सामने आई थी।



Source link