अफगानिस्तान ने एशिया कप के लिए किया टीम का ऐलान, स्पिन गेंदबाजों पर खेला दांव

अफगानिस्तान ने एशिया कप के लिए किया टीम का ऐलान, स्पिन गेंदबाजों पर खेला दांव


Last Updated:

Afghanistan Announces Asia Cup Squad; अफगानिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. राशिद खान को टीम का कप्तान बनाया गया है. अफगानिस्तान ने अपने एशिया कप स्क्वॉड में कई स्पिन गेंदबाजों को शामिल कि…और पढ़ें

अफगानिस्तान ने एशिया कप के लिए किया टीम का ऐलान, स्पिन गेंदबाजों पर खेला दांवराशिद खान को एशिया कप के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है.
नई दिल्ली. विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक राशिद खान को 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए अफगानिस्तान का कप्तान बनाया गया है. अफगानिस्तान की टीम में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा है. कप्तान के अलावा टीम में अन्य स्पिनरों में नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर और अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी शामिल हैं. पिछले वर्ष अफगानिस्तान टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा था.

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने वाली टीम से हजरतुल्लाह जजई और जुबैद अकबरी को एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है. रहमानुल्लाह गुरबाज़ और मोहम्मद इशाक टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. तेज गेंदबाजी आक्रमण में नवीन उल हक, फजलहक फारूकी और फरीद मलिक शामिल हैं.

अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है
अफगानिस्तान को ग्रुप बी में बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका के साथ रखा गया है जबकि ग्रुप ए में भारत, ओमान, पाकिस्तान और यूएई शामिल हैं. राशिद की अगुवाई वाली टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत नौ सितंबर को हांगकांग के खिलाफ करेगी. एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. अफगानिस्तान की टीम लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में बेहद खतरनाक है. वह अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकती है.

अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक.

रिजर्व खिलाड़ी: वफीउल्लाह तारखिल, नांगेयालिया खारोटे, अब्दुल्ला अहमदजई.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

अफगानिस्तान ने एशिया कप के लिए किया टीम का ऐलान, स्पिन गेंदबाजों पर खेला दांव



Source link