जैन समाज ने मनाया महावीर स्वामी का जन्मवाचन महोत्सव: आगर मालवा में कमलकुंड से निकली जलकलश यात्रा, केशर के लगाए छापे – Agar Malwa News

जैन समाज ने मनाया महावीर स्वामी का जन्मवाचन महोत्सव:  आगर मालवा में कमलकुंड से निकली जलकलश यात्रा, केशर के लगाए छापे – Agar Malwa News


तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मवाचन महोत्सव पर शोभायात्रा निकली।

आगर मालवा में श्वेतांबर जैन मूर्तिपूजक समाज ने रविवार को तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मवाचन महोत्सव मनाया। इस मौके पर कमलकुंड से जलकलश की शोभायात्रा निकाली गई। विनोद जैन श्रीपाल परिवार यात्रा के लाभार्थी रहे। यात्रा का समापन अजीतनाथ जैन मंदिर म

.

जैन उपाश्रय और जैन मंदिर में हुआ जन्मवाचन

इमली गली स्थित जैन उपाश्रय और जैन मंदिर में जन्मवाचन का आयोजन किया गया। पर्युषण पर्व के पांचवें दिन कल्पसूत्र में जन्मवाचन का खास महत्व है। साध्वीवर्या अक्षयनंदिता श्रीजी के मुखारविंद से समाजजनों ने जन्मवाचन का श्रवण किया।

श्रीसंघ को लगाए गए केशर के छापे

लाभार्थी नेमीचंद गोपीलाल छापीहेड़ा वाला परिवार ने श्रीसंघ को केशर के छापे लगाए। जन्मवाचन सूत्र के पूरा होने पर समाजजनों ने भगवान के पालने पर अक्षत वर्षा की। सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी। 14 स्वप्न के चढ़ावे के बाद प्रभु को झूले में झुलाया गया।

कार्यक्रम में एक दूसरे को केशर के छापे लगाकर बधाई दी गई।

मंदिरों में भगवान की आकर्षक अंगी रचना की जाएगी

समाज के अशोक नाहर ने बताया कि रात में अजीतनाथ मंदिर और वासुपूज्य मंदिर में संगीतमय भक्ति का आयोजन होगा। दोनों मंदिरों में भगवान की आकर्षक अंगी रचना की जाएगी।



Source link