मंदिर के बाहर बाइक चोरी का प्रयास नाकाम: मालिक ने चोर को लॉक खोलते हुए रंगे हाथों पकड़ा, दो साथी फरार – Gwalior News

मंदिर के बाहर बाइक चोरी का प्रयास नाकाम:  मालिक ने चोर को लॉक खोलते हुए रंगे हाथों पकड़ा, दो साथी फरार – Gwalior News



चोर को पकड़ने के बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

ग्वालियर में मंदिर के बाहर बाइक चुराने की कोशिश करते हुए एक चोर को बाइक मालिक ने रंगे हाथ पकड़ लिया। चोर के दो अन्य साथी मौके से फरार हो गया। घटना रविवार रात 9:30 बजे मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के बाहर की है। बाइक चोर के पकड़े जाने की खबर लगते ही वहां मौ

.

पुलिस चोर को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने उसके फरार साथियों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के बाद शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है।

घटना ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बने मंदिर के बाहर की है। 35 वर्षीय सुभाष शर्मा पुत्र रामराज शर्मा निवासी शुक्ला बाली गली रामनगर मुरैना अपनी बाइक से मंदिर पहुंचे थे। बाइक मंदिर के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए, लेकिन दर्शन के बाद जैसे वह बाहर आए तो देखा कि तीन चोर बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहा था। दो चोर दूर खड़ा होकर पहरेदारी कर रहे थे। तभी बाइक का मालिक वहां आ पहुंचा और चोर को पकड़ लिया। चोर ने अपना नाम कृष्णा गोस्वामी पुत्र सुरेन्द्र गोस्वामी निवासी बडौनी कला दतिया निवासी बताया।



Source link