सिंगरौली की निवास पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 1.32 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है।
.
सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक डस्टर कार (UP 16 BC 3058) में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है। पुलिस ने महुआ गांव के पास कार को रोकने का प्रयास किया। चालक भागने की कोशिश में था, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस ने कार से जब्त की देसी शराब।
कार में सवार दोनों आरोपियों ने अपना नाम एशियाई सिंह और मनीष कुमार पनिका बताया। तलाशी में कार से 17 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जब्त की गई शराब और वाहन की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।