शाजापुर में 100 से ज्यादा थ्री फेस मीटर चोरी: बिजली कंपनी के दफ्तर में 10 दिन के दौरान दूसरी वारदात; CCTV फुटेज में दिखे चोर – shajapur (MP) News

शाजापुर में 100 से ज्यादा थ्री फेस मीटर चोरी:  बिजली कंपनी के दफ्तर में 10 दिन के दौरान दूसरी वारदात; CCTV फुटेज में दिखे चोर – shajapur (MP) News


शाजापुर के बेरछा रोड स्थित एमसीबी कार्यालय में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। 24 अगस्त की रात को अज्ञात चोर कार्यालय की पीछे की जाली काटकर अंदर घुसे। चोर 100 से अधिक थ्री फेस मीटर लेकर फरार हो गए।

.

मौजूदा चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें तीन अज्ञात चोर चोरी का सामान ले जाते दिख रहे हैं। कनिष्क यंत्री पवन पाटीदार ने बताया कि पिछली चोरी के बाद 15 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने की जांच।

पहले भी हुई थी चोरी

इससे पहले 14-15 अगस्त की रात को भी इसी कार्यालय से करीब 100 मीटर, 20-25 रोबोट फ्यूज और 30-40 कट आउट चोरी हुए थे। एमसीबी कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार पिछले तीन महीनों में लगभग 300 मीटर चोरी हो चुके हैं।

चोरों ने काटी जाली।

चोरों ने काटी जाली।

स्टोर में रखे थे 4 हजार मीटर

जई रामेश्वर प्रसाद अहिरवार ने बताया है कि मीटर चोरी से विभाग को करीब एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। स्टोर रूम में रखे लगभग 4000 पुराने मीटरों में से चोरों ने दोनों बार ताले तोड़कर चोरी की।

कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी है।



Source link