सीनियर में रहता था, जूनियर हॉस्टल में कैसे पहुंचा बेटा: अमरकंटक नवोदय स्कूल में नौवीं के छात्र की मौत पर पिता ने उठाए सवाल – Anuppur News

सीनियर में रहता था, जूनियर हॉस्टल में कैसे पहुंचा बेटा:  अमरकंटक नवोदय स्कूल में नौवीं के छात्र की मौत पर पिता ने उठाए सवाल – Anuppur News


.

यह आरोप है रामावतार वर्मा का। रामावतार का 14 वर्षीय बेटा कृत वर्मा अनूपपुर जिले के अमरकंटक में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में नौवीं का छात्र था। रविवार शाम उसका शव हॉस्टल के कमरे में गमछे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच हॉस्टल के बच्चे जब खेलकर लौट तो उसे फंदे पर देखा। इसके बाद उन्होंने टीचरों को सूचना दी।

वेंकटनगर में रहने वाले रामावतार वर्मा ने बताया कि कृत ने बातचीत में कहा था कि पापा स्कूल में पढ़ाई भी अच्छे से नहीं हो रही। मुझे दसवीं के बाद स्कूल से निकाल लेना।

बारिश होने के कारण मैं अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने नहीं गया था। मेरे पड़ोसी ने बेटे को स्कूल छोड़ा था। मुझे स्कूल से एक कॉल भी आया था कि अपने लड़के को स्कूल में छोड़ा है और छोड़ते समय साइन नहीं की तो मैंने कहा था कि बारिश के कारण मैं नहीं आ पाया था।

कृत वर्मा।

पिता बोले- न्यूरोलॉजिस्ट बनना चाहता कृत

रामावतार के मुताबिक, बस इतनी ही बात हुई। बच्चा छठी से ही जवाहरलाल नवोदय स्कूल में पढ़ रहा है। वह पढ़ने में माध्यम था। वह न्यूरोलॉजिस्ट बनना चाहता था।

कृत वर्मा के बड़े पिता का आरोप है कि बच्चे का हॉस्टल दूसरा है। वह इस हॉस्टल में कैसे आया? जब बच्चे को यहां से उठाकर अस्पताल लेकर गए, तब शिक्षकों को पता चला कि उसकी मौत हो गई। उसका जूता भी दूसरी जगह पर था। वह वहां कैसे पहुंचा?

राम अवतार वर्मा खेती करते हैं। कृत पांचवीं तक एमके चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल वेंकट नगर के ही स्कूल में पढ़ा। इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नवोदय स्कूल में एडमिशन दिलाया। कृत का छोटा भाई कुणाल वर्मा छठी में पढ़ाई कर रहा है।

प्रभारी वार्डन बोले- एंट्री रजिस्टर में आने का जिक्र नहीं

नवोदय स्कूल के प्रभारी वार्डन नरेश कुमार पटेल ने बताया कि नवोदय स्कूल के डेली रूटीन के तहत शाम 5:30 बजे बच्चों की गिनती होती है। स्कूल में जितने भी एंट्री रजिस्टर्ड हैं, उन सभी रजिस्टर में उसके आने की कोई भी सूचना नहीं लिखी है। मुझे भी कृत वर्मा ने नहीं बताया कि मैं हॉस्टल में आ गया हूं। जब कुछ बच्चे अंदर गए, तब देखा की कृत वर्मा फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, तभी हमें सूचना मिली।

विधायक बोले- बच्चों की सुरक्षा पर किसी का ध्यान नहीं

घटना स्थल पर पुष्पराजगढ़ के कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि कृत के दादा से मेरी बात हुई है। वह बहुत ही प्रसन्न मन से जवाहरलाल नवोदय स्कूल आया था। विधायक का आरोप था कि मध्य प्रदेश में पूरा शासन-प्रशासन फेल हो चुका है। सारे अधिकारी-कर्मचारी भाजपा की सेवा में लगे रहते हैं, जहां 500 विद्यार्थी पढ़ रहे हों, वहां बच्चों की सुरक्षा में चूक गंभीर सवाल है?

ये खबर भी पढ़ें…

नवोदय विद्यालय में 9वीं के छात्र ने किया सुसाइड:अमरकंटक में हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला; परिजन कुछ घंटे पहले ही छोड़कर गए थे

अनूपपुर जिले के अमरकंटक में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वीं के छात्र ने सुसाइड कर लिया। हॉस्टल के कमरे में उसने गमछे से फांसी लगा ली। हॉस्टल में दूसरे बच्चे खेलकर लौट तो उसे फंदे पर लटका देखा। उन्होंने टीचरों को सूचना दी।

घटना रविवार शाम 7 से 8 बजे की है। मृतक छात्र की पहचान कृत वर्मा (14) के रूप में हुई। वह वेंकटनगर का रहने वाला था। घटना से कुछ घंटे पहले ही परिजन उसे हॉस्टल में छोड़कर गए थे। छात्र को स्टाफ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ें…



Source link