जबलपुर के ग्वारीघाट पर नर्मदा महाआरती: केंद्रीय मंत्री नड्डा और सीएम यादव ने की पूजा, स्वच्छता की ली शपथ – Jabalpur News

जबलपुर के ग्वारीघाट पर नर्मदा महाआरती:  केंद्रीय मंत्री नड्डा और सीएम यादव ने की पूजा, स्वच्छता की ली शपथ – Jabalpur News


मां नर्मदा की पूजा करते केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार देर शाम जबलपुर के ग्वारीघाट स्थित तट पर मां नर्मदा का पूजन और अभिषेक किया। उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. मल्लिका नड्डा भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हु

.

महाआरती के बाद नर्मदा तट पर रंगीन आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया। उपस्थित लोगों ने मां नर्मदा और जबलपुर शहर को साफ-स्वच्छ रखने की शपथ ली। शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

आयोजन में न केवल राजनीतिक हस्तियां बल्कि अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडे, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि और जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना सहित कई अधिकारी इस पवित्र अवसर के साक्षी बने।

अपनी पत्नी के साथ मां नर्मदा की आरती करते केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा, साथ में हैं सीएम डा. यादव।



Source link