PV Sindhu vs Kayolana Nalbantova: पहले गेम में शुरुआत में पिछड़ने वाली सिंधु ने अपनी प्रतिद्वंद्वी पर केवल 39 मिनट तक चले मैच में 23-21, 21-6 से दबदबा बनाया. शुरुआती गेम में 19 वर्षीय नलबांटोवा ने पूर्व विश्व चैंपियन के खिलाफ ब्रेक तक 11-7 की बढ़त बना ली थी, जिसके बाद नलबांटोवा ने दो गेम पॉइंट बचाकर वापसी की. 30 वर्षीय सिंधु ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए पहला गेम 23-21 से अपने नाम कर लिया इसके बाद दूसरे राउंड में मुकाबला एकतरफा रहा.