मरते दम तक एक-दूसरे से लिपटे रहे थे मां-बेटी: पहले खुद पर भूसा लपेटा फिर बेटी को सीने से लगाकर लगा ली आग – Gwalior News

मरते दम तक एक-दूसरे से लिपटे रहे थे मां-बेटी:  पहले खुद पर भूसा लपेटा फिर बेटी को सीने से लगाकर लगा ली आग – Gwalior News


आग की लपटों में जिंदा जलती मां-बेटी

घर में आर्थिक तंगी और क्लेश ने एक मासूम बेटी और मां को आग की लपटों में जला दिया। दोनों जलती आग में अपने जीवन की आखिरी सांसें गिनते रहे, लेकिन मासूम बेटी अपनी मां की छाती से अंतिम सांस तक चिपकी रही। मां–बेटी की मौत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आई ह

.

ग्वालियर के डबरा स्थित सिमरिया ताल गांव में 20 अगस्त को मां-बेटी की मौत हो गई थी। मामले में शॉट पीएम रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट से पता चला है कि मां मनीषा (25 वर्ष) ने आत्मदाह का पूरा मन बना लिया था। उसने पहले खुद पर भूसा लपेटा, फिर मासूम बेटी जहान्वी(3 वर्ष) को सीने से लगाकर लेटी और आग लगा ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला और बच्ची के शरीर पर जले हुए भूसे के अवशेष मिले हैं।

सूखा हुआ भूसा लपेटकर आग लगाने यह तेजी से फैली है। जल्द ही पुलिस अब पति पर आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज करेगी।

मां मनीषा और बेटी जाहन्वी

बेरोजगार था पति, आर्थिक तंगी भी थी: पुलिस को जांच में पता लगा है कि मृतका उमा उर्फ मनीषा का पति मनीष बेरोजगार था। वह कभी–कभी ड्राइवरी का काम भी करता था, लेकिन उससे घर का खर्च नहीं चल पाता था। आर्थिक तंगी और शराब पीते की लत के चलते घर में झगड़े होते थे। घटना से पहले भी मनीष ने पत्नी को पीटा था। जिसके बाद वह अपने जीजा भूरे सिंह के घर चली गई थी। जब मनीष को पता लगा तो वह मनीषा के जीजा के घर पहुंचा और उसे जबरन अपने साथ ले आया था।

आग से पूरी तरह जली पड़ी मासूम बेटी के साथ एक मां।

आग से पूरी तरह जली पड़ी मासूम बेटी के साथ एक मां।

मायके पक्ष ने लगाया था हत्या का आरोप, पैनल से हुआ था पीएम: घटना के बाद मौके पर पहुंचे मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया। डिटेल रिपोर्ट तो बाद में मिलेगी, लेकिन डॉक्टरों ने पुलिस को घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग दे दिए हैं। फॉरेंसिक टीम ने भी खुदकुशी का इशारा किया है।

चार साल पहले हुई थी शादी: उमा उर्फ मनीषा का मायका तिघरा के सौजना गांव में है। चार साल पहले उसकी शादी डबरा सिमरिया ताल गांव निवासी मनीष बघेल से हुई थी। दोनों की अरेंज मैरिज थी और शादी के बाद दोनों खुश थे, लेकिन बिटिया के जन्म होने के बाद से पति मनीषा को परेशान करने लगा था।

मृतका के पिता कप्तान सिंह का कहना है

QuoteImage

घर में बेटी के साथ इतनी मारपीट की गई है कि बिटिया अपनी बेटी को लेकर खत्म हो गई। बीच में कई बार हमने समझाया, लेकिन वह मारपीट करता था। चार साल पहले शादी हुई थी, लेकिन बेटी को एक दिन भी सुकून नसीब नहीं हुआ।

QuoteImage

डबरा देहात थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर का कहना है

QuoteImage

मामले की जांच अभी जारी है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक मामला खुदकुशी का है। पोस्टमार्टम की डिटेल रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकेगा।

QuoteImage



Source link