शिवपुरी नगर पालिका में राजनीतिक संकट: अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद अब 16 पार्षद देंगे इस्तीफा; बगीचा सरकार पर खाई थी कसम – Shivpuri News

शिवपुरी नगर पालिका में राजनीतिक संकट:  अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद अब 16 पार्षद देंगे इस्तीफा; बगीचा सरकार पर खाई थी कसम – Shivpuri News



शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा और पार्षदों के बीच विवाद अब चरम पर पहुंच गया है। मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद अब कई पार्षद इस्तीफा देने की तैयारी में हैं। गुरुवार को 16 से अधिक पार्षद इस्तीफा देंगे। इन पार्षदों ने सोशल मीडि

.

हनुमान मंदिर में खाई थी इस्तीफे की कसम जून माह में नगर पालिका के 18 पार्षद करैरा स्थित बगीचा सरकार हनुमान मंदिर पहुंचे थे। वहां सभी ने कसम खाई थी कि यदि अध्यक्ष गायत्री शर्मा पद से नहीं हटती हैं तो वे इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद 22 पार्षदों ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव की बैठक बुलाने के लिए आवेदन भी दिया था।

इस्तीफा देने वाले पार्षद गुरुवार को इस्तीफा देने वालों में उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास (वार्ड 26), भाजपा पार्षद विजय शर्मा (वार्ड 20), राजा यादव (वार्ड 17), ताराचंद राठौर (वार्ड 28), रीना कुलदीप शर्मा (वार्ड 18), ओमप्रकाश जैन ओमी (वार्ड 5), नीलम अनिल बघेल (वार्ड 11), सरोज महेन्द्र धाकड़ (वार्ड 12), प्रतिभा गोपाल शर्मा (वार्ड 10), मीना पंकज शर्मा (वार्ड 31), कांग्रेस पार्षद मोनिका सीटू सरैया (वार्ड 6), संजय गुप्ता (वार्ड 4), ममता बाईसराम धाकड़ (वार्ड 15), कमलाकिशन शाक्य (वार्ड 30), निर्दलीय पार्षद राजू गुर्जर (वार्ड 21) और गौरव सिंघल का नाम शामिल है। माना जा रहा है कि इस्तीफा देने वालों की संख्या गुरुवार को और बढ़ सकती है।

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने से नाराज पार्षद सोमवार को 18 पार्षद अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में हस्ताक्षर सत्यापन के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन बाद में 12 पार्षदों ने आवेदन देकर प्रस्ताव वापस लेने की बात कही। इसके आधार पर कलेक्टर ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया।

भाजपा पार्षदों ने जताया संगठन और सिंधिया पर भरोसा अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद भाजपा पार्षदों ने पार्टी संगठन और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भरोसा जताया। साथ ही कलेक्टर से कार्रवाई रोकने की लिखित अपील भी की थी।



Source link