उज्जैन में ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन: नारेबाजी करते हुए संकुल भवन का घेराव किया; विधायक परमार बोले- सरकार विसंगतियां फैला रही – Ujjain News

उज्जैन में ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन:  नारेबाजी करते हुए संकुल भवन का घेराव किया; विधायक परमार बोले- सरकार विसंगतियां फैला रही – Ujjain News



ओबीसी आरक्षण में 27 प्रतिशत की मांग को लेकर गरमाई सियासत के बीच उज्जैन में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के बहार जमकर नारेबाजी की।

.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर गुरुवार को ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन करते हुए संकुल भवन कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। शहर कांग्रेस कमेटी महिला कांग्रेस, सेवा दल, यूथ कांग्रेस, एन एस यू आई, सभी पार्षद गण, ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारी, आई टी सेल, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, मंडलम, सैक्टर से जुड़े कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल थे।

विधायक और ग्रामीण अध्यक्ष महेश परमार और शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में ओबीसी आरक्षण को लेकर आंदोलन में नारेबाजी करते हुए आए कांग्रेस के कार्यकर्ता ने मुख्य गेट को जबरन खुलवाकर संकुल भवन में प्रवेश कर नारेबाजी की। महेश परमार ने बताया कि पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर ज्ञापन जिलाधीश महोदय को सौंपा है।

महेश परमार ने कहा कि, जब विधानसभा में कानून पास हुआ की OBC वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए इसके बाद भी प्रदेश सरकार जनता के साथ धोखा कर रही है। इसको रोकने के लिए सरकार विसंगतियां फैला रही है। हमारी मांग है की प्रभावी तरीके से ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण मिले।



Source link