सीहोर में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने रखा था 2000 रुपए का इनाम, रेहटी से पकड़ा गया – Sehore News

सीहोर में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:  पुलिस ने रखा था 2000 रुपए का इनाम, रेहटी से पकड़ा गया – Sehore News



सीहोर जिले की पुलिस ने दुष्कर्म के एक फरार आरोपी रामविलास ककोडिया (38) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 2000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वह घटना के दिन से फरार चल रहा था।

.

मखबिर ने दी सूचना पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और एएसपी सुनीता रावत के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना रेहटी के प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे की टीम ने मुखबिर और साइबर सेल की मदद से आरोपी को चकल्दी गांव से पकड़ा।

थाना रेहटी में आरोपी के खिलाफ धारा 64, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश कहारे, उप निरीक्षक महेश सिंह धुर्वे, दीपक सर्राटी, सुशील पांडेय, एएसआई सुमेर सिंह उइके, आरक्षक विजय मुकाती, विकास नागर और साइबर सेल प्रभारी सुशील की अहम भूमिका रही।



Source link