Last Updated:
बांग्लादेश ने सिल्हट में खेले गए पहले टी20 मैच में नीदरलैंड्स को 8 विकेट से हरा दिया.बांग्लादेश की जीत के हीरो तेज गेंदबाज तस्किन अहमद रहे जिन्होंने 4 विकेट चटकाए.
तस्किन अहमद ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेश को शानदार जीत दिलाई. नीदरलैंड्स की टीम 7.1 ओवरों में 38 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी. विकेटों का सिलिसला रूका नहीं. तेजा निदामनुरु 26 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि आर्यन दत्त ने 8 गेंदों में 13 रन की नाबाद पारी खेली. विपक्षी टीम के लिए तस्किन अहमद ने 28 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट निकाले. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. तस्किन के अलावा सैफ हसन ने दो और मुस्तफिजुर रहमान ने एक शिकार किया.
कप्तान ने 29 गेंदों में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 54 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि सैफ हसन 19 गेंदों में 36 रन बनाकर नॉटआउट रहे. नीदलैंड की तरफ से आर्यन दत्त और टिम प्रिंगल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें