- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Bhopal Neemch NDA Exam Tomorrow; Special Train Will Run From Neemuch For Bhopal Today, Will Return On Sunday
भोपाल23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एनडीए की परीक्षा के लिए पश्चिम रेलवे के नीमच स्टेशन से पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल स्टेशन के बीच विशेष ट्रेन चलेगी। -प्रतीकात्मक फोटो
- शाम 6.40 पर रवाना होगी, रविवार सुबह 5 बजे भोपाल आएगी
रेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एक विशेष ट्रेन नीमच से भोपाल जाने के लिए शनिवार को चलाई जाएगी। यह विशेष ट्रेन (गाड़ी संख्या-09301) नीमच से शनिवार शाम 6.40 बजे रवाना होगी। रविवार सुबह 5 बजे भोपाल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या-09302 भोपाल स्टेशन से रविवार रात 8 बजे रवाना होगी। यह सोमवार सुबह 6.15 बजे नीमच पहुंचेगी।
यह ट्रेन मंदसौर, रतलाम, फतेहाबाद, लक्ष्मीबाई नगर, देवास, उज्जैन, सीहोर, संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें थर्ड एसी का 1, स्लीपर क्लास के 15, जनरल के 6 और एसएलआर के 2 समेत कुल 24 डिब्बे रहेंगे। सिर्फ परीक्षा के लिए ही चलाई जाएगी।
0