Last Updated:
Jabalpur Weather Update: जबलपुर सहित संभाग के जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान मध्यम से भारी वर्षा के आसार बन रहे हैं. इसके बाद सितंबर के महीने में भी छिटपुट वर्षा का दौर जारी रह सकता है.
मौसम विभाग जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम मिलाजुला रहेगा. मसलन धूप निकलेगी, बादल भी छाएंगे और वर्षा भी होगी. तापमान में भी बदलाव का दौर जारी रहेगा. दिन में धूप और उमस भरी गर्मी में उत्तर-पूर्वी हवा भी कुछ राहत दे सकती है. फिलहाल धूप-बादल की अठखेलियां जारी हैं. दिन में धूप और उमस परेशान कर रही है तो शाम होते ही मौसम सुहाना नजर आ रहा है.
पर्यटन प्रेमी भी हरी-भरी वादियों का सुंदर नजारा देखने आसपास के पिकनिक स्पॉट पहुंच रहे हैं. इन दिनों नदी, तालाब, झील, बावड़ी का मनोहारी दृश्य देखते ही बन रहा है. आज संडे पर टूरिस्ट स्पॉट्स पर भीड़ रहेगी. लोग इस सुंदर नजारे को देखने के लिए बरगी बांध, तिलवाराघाट, गौरीघाट, लम्हेटाघाट, भेड़ाघाट के अलावा बगदरी, निदान फाल के अलावा डुमना, खंदारी जलाशय सहित मदन महल पहाड़ी का रुख कर रहे हैं. अवकाश के दिनों में इन पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ रही है.
इस तरह रहा जबलपुर का तापमान
जबलपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जिले में 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही हैं. मसलन जिले में सीजन की कुल बारिश का आंकड़ा 38 इंच दर्ज किया जा चुका है, जबकि पिछले साल आज के दिनों तक 43 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी थी. जबलपुर में मानसून सीजन की औसतन बारिश का आंकड़ा 52 इंच माना जाता है.