Last Updated:
Shai Hope hit wicket wide ball: क्रिकेट में तेजी से रन बनाने के चक्कर में कई बार बल्लेबाज अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठते हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग में 2025 में शाई होप के साथ कुछ यही हुआ.
कैरेबियन प्रीमियर लीग में शाई होप हुए हिट विकेट नई दिल्ली: ट्रिनबागो नाइटइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग के 17वें मैच में शाई होप एक वाइड गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए. पारी के 14वें ओवर में टेरेंस हिंड्स की बॉल पर स्विच हिट मारने के चक्कर में शाई होप अपना विकेट गंवा बैठे.
गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी, इसलिए शाई होप अजीब स्थिति में आ गए और बॉल को थर्ड मैन की तरफ मारने की कोशिश की. हालांकि होप का बल्ला स्टंप पर लग गया और वह वाइड गेंद पर हिट विकेट हो गए. नतीजतन उन्हें 29 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा.
Unbelievable scenes! 😮