आरोपी राजा उर्फ धूप सिंह की फाइल फोटो।
सतना की उचेहरा पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। परसमनिया क्षेत्र से 9 जून को एक नाबालिग लड़की लापता हुई थी।
.
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया। ढाई महीने बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाबालिग को खोज निकाला। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र के महुली गांव का रहने वाला 19 साल के राजा उर्फ धूप सिंह उसे बहला-फुसलाकर ले गया। आरोपी ने उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। एसपी आशुतोष गुप्ता ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। रविवार को पुलिस ने पन्ना में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।