Last Updated:
नितीश राणा ने वेस्ट दिल्ली लायंस को बनाया डीपीएल चैंपियन दिल्ली प्रीमियर लीग के फाइनल में वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ युगल सैनी और प्रांशु विजयरन की फिफ्टी के दम पर 7 विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. सेंट्रल दिल्ली किंग्स के गेंदबाज सिमरजीत सिंह और अरुण पुंडीर ने जल्दी-जल्दी विकेट लेकर उन्हें पांचवें ओवर में मुश्किल में डाल दिया था. उनको 15 रन के स्कोर पर दो झटके लगे और फिर तीसरा विकेट 48 रन के स्कोर पर गिर गया.
नितीश राणा की टीम ने 90 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. यहां से उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को यादगार जीत दिलाई. 49 बॉल पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से उन्होंने 79 रन की बेहतरीन पारी खेली. टीम को 18वें ओवर में 6 विकेट से जीत दिलाकर पहली डीपीएल खिताब दिलाया.
View this post on Instagram