ग्वालियर के माधौगंज में 10वीं का छात्र लापता: घर से खेलने निकला था, वापस लौटकर नहीं आया, दोस्तों को भी कुछ नहीं पता – Gwalior News

ग्वालियर के माधौगंज में 10वीं का छात्र लापता:  घर से खेलने निकला था, वापस लौटकर नहीं आया, दोस्तों को भी कुछ नहीं पता – Gwalior News



छात्र हिमांशु बिना बताए घर से चला गया है।

ग्वालियर के माधौगंज में तोमर कॉलोनी इलाके से एक दसवीं का छात्र लापता हो गया है। छात्र रविवार दोपहर 2.45 बजे घर से खेलने जाने की कहकर निकला था, लेकिन शाम तक नहीं लौटा तो परिजन को चिंता हुई। परिजन ने अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू की।

.

छात्र के सभी दोस्त और रिश्तेदारों के घर पूछताछ की गई, लेकिन कहीं भी छात्र का कुछ पता नहीं चला है। आखिर में परिजन ने माधौगंज थाना पहुंचकर मामले की सूचना दी है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल छात्र का कुछ पता नहीं चला है।

शिवपुरी के सुरवाया का रहने वाला है परिवार माधौगंज गुढ़ा स्थित तोमर कॉलोनी में किराए से रहने वाले नंदकिशोर वर्मा (किरार) के बड़े भाई राजेश वर्मा का बेटा हिमांशु वर्मा (16 साल) ग्वालियर में ही रहकर पढ़ाई कर रहा है। वैसे तो वर्मा परिवार शिवपुरी के सुरवाया का रहने वाला है, लेकिन हिमांशु चार साल से अपने चाचा नंद किशोर के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था।

रविवार दोपहर बाद 2.45 बजे वह घर से निकला था, लेकिन बाद में वह लौटा ही नहीं। जब शाम तक वह घर नहीं आया तो चाचा नंद किशोर ने उसकी तलाश शुरू की। पहले उसके दोस्तों के यहां पता किया, लेकिन कहीं कुछ जानकारी नहीं मिली।

इसके बाद परिजन ने रिश्तेदारों में पता किया तो वहां भी वह नहीं पहुंचा है। आखिर में रविवार रात को परिजन माधौगंज थाना पहुंचे और सूचना दी। लापता के नाबालिग होने पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है।

CCTV कैमरे की फुटेज में दिखा छात्र पुलिस और परिजन ने छानबीन की तो घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक CCTV कैमरे की फुटेज में छात्र दिखा है। वह अकेला जाता हुआ नजर आ रहा है। छात्र के साथ कोई नहीं है। वह एक मैरिज गार्डन की ओर जाता नजर आया है। पुलिस और परिजन ने उसी दिशा में छात्र की तलाश शुरू कर दी है।

कहीं पर भी हो घर आ जाए लापता छात्र हिमांशु वर्मा के चाचा नंदकिशोर वर्मा ने कहा कि हिमांशु जहां कहीं भी है वह सुरक्षित घर आ जाए। हम उसे कुछ नहीं कहेंगे। उसके परिवार वाले बहुत चिंतित हैं।



Source link