बैतूल में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन: 3 सितंबर को जीतू पटवारी-उमंग सिंघार की रैली, कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन – Betul News

बैतूल में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन:  3 सितंबर को जीतू पटवारी-उमंग सिंघार की रैली, कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन – Betul News



बैतूल में 3 सितंबर को कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शहर के शिवाजी ऑडिटोरियम में आयोजित सभा का नेतृत्व करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और जिले भर से कार्यकर्ता शामिल

.

सभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता रैली निकालेंगे। वे कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा के अनुसार रैली को सफल बनाने के लिए सभी ब्लॉकों में बैठकें हो रही हैं। कार्यकर्ता गांव-गांव तक संदेश पहुंचा रहे हैं।

डागा ने कार्यकर्ताओं से मैदानी स्तर के साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहने का आह्वान किया है। उन्होंने युवाओं को भाजपा सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है। इसी दिन पुराना बस स्टैंड गंज में नए जिला कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ भी होगा। यहां से पार्टी अपनी आगामी रणनीति और गतिविधियों का संचालन करेगी।



Source link