नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला पांच मैचों की टेस्ट सीरीज सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया सीरीज को 2-2 की बराबरी के साथ समाप्त करने में कामयाब रही. खिलाड़ियों ने इंग्लिश जमीं पर जिस तरह से जज्बा दिखाया. उसकी हर कोई सराहना कर रहा है. भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी धुरंधरों की तारीफ की है. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा भी की है. उन्होंने प्रदर्शन के आधार पर 10 में से कुछ अंक देकर चीजों को समझाया है. सराहनीय है. गिल की कप्तानी की जमकर तारीफ की इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाते हुए कई रिकॉर्ड बनाए