मुरैना में तीन पहले हादसे में घायल की मौत: इलाज के दौरान ग्वालियर में तोड़ा दम; परिजनों ने कलेक्टर बंगले पर हंगामा किया – Morena News

मुरैना में तीन पहले हादसे में घायल की मौत:  इलाज के दौरान ग्वालियर में तोड़ा दम; परिजनों ने कलेक्टर बंगले पर हंगामा किया – Morena News



मुरैना में एमएस रोड पर तीन दिन पहले हुए हादसे में घायल सगुना श्रीवास की सोमवार को ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने शाम करीब साढ़े 6 बजे शव लेकर मुरैना में कलेक्टर के बंगले पर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी परिजनों को

.

बता दें कि शुक्रवार को रात करीब 10:30 बजे सगुना श्रीवास और कृष्णा श्रीवास बाइक से नंदे पुरा घर जा रहे थे, तभी जिला अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात क्रेटा गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी थी। जिसमें कृष्णा और सगुना श्रीवास गंभीर घायल हुए थे।

ग्वालियर किया था रेफर सगुना और कृष्णा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया था। आज सगुना की इलाज के दौरान मौत हो गई। कृष्णा की हालत गंभीर है।

क्रेटा गाड़ी की पहचान, ड्राइवर की नहीं कोतवाली टीआई दीपेंद्र यादव ने बताया हादसे के बाद क्रेटा गाड़ी की पहचान कर ली थी लेकिन उसे ड्राइव कौन था यह नहीं पता चला। पुलिस ने गाड़ी क्रमांक MP06/ CB/1311 और अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



Source link