Last Updated:
India us tariffs: दुनियाभर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से बवाल मचा हुआ है. इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत के ऊपर 50% टैरिफ के विरोध में राष्ट्रपति ट्रंप का अतिम संस्कार आय…और पढ़ें
गद्दार ट्रंप वाले पोस्टर और अमेरिकी राष्ट्रपति की सांकेतिक अंतिम यात्रा का राजधानी भोपाल में आयोजन किया गया. इसको लेकर खास शोक संदेश वाले कार्ड भी छापवाए गए थे. इतना ही नहीं 13 दिन बाद तेरहवीं का मृत्युभोज भी खिलाया जाएगा. अब क्या है ये पूरा अजब-गजब मामला समझिए.
भारत के ऊपर अमेरिका ने 50% टैरिफ थोपा है, जो 27 अगस्त से लागू हो गया था. इसके बाद से ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कड़ा विरोध किया जा रहा है. इसी को लेकर राजधानी भोपाल में पहले तो गद्दार डोनाल्ड ट्रंप का अंतिम संस्कार वाले पोस्टर लगे मिले और फिर भारतीय गण वार्ता पार्टी ने डोनाल्ड ट्रंप की शवयात्रा निकालकर अंतिम संस्कार किया. इतना ही नही इस अनोखे विरोध में 13 दिन बाद तेरहवीं में मृत्युभोज भी विरोध प्रदर्शन वाली जगह खिलाया जाएगा.
पलभर में कैसे बदलते हैं रिश्ते
दुनियाभर में कुछ महीनों पहले तक भारत-अमेरिका के रिश्तों को काफी मजबूत माना जाता था. इतना ही नही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप भी काफी करीबी दोस्त कहे जाते थे लेकिन फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी डेमोक्रेसी वाले दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं. इसके पीछे लोग राष्ट्रपति ट्रंप के इगो और नोबेल पीस प्राइज को वजह मानते हैं.
शोक संदेश के बाटें गए कार्ड
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के ऊपर लगाए 50% टैरिफ के अजब-गजब विरोध में शोक संदेश के कार्ड भी बांटे गए. इन कार्ड्स में लिखा था कि, गहन दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि, हमारे व्यापारिक एवं अविश्वसनीय मित्र, डोनाल्ड ट्रंप 50% टैरिफ के साथ असमय ही हम सबको छोड़कर चला गया है. इसके परलोक गवन से संपूर्ण समाज आहत है. इतना ही नही राजधानी भोपाल में भगवा पार्टी 13 दिन बाद मृत्युभोज भी आयोजित करेगी.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें