Indore News In Hindi : 179 Madhya Pradesh Medical Students Return To Indore Via Special Flight From Kyrgyzstan | किर्गिस्तान में फंसे प्रदेश के 179 छात्रों को विशेष फ्लाइट से लाया जाएगा, 21 जून को वापसी होगी

Indore News In Hindi : 179 Madhya Pradesh Medical Students Return To Indore Via Special Flight From Kyrgyzstan | किर्गिस्तान में फंसे प्रदेश के 179 छात्रों को विशेष फ्लाइट से लाया जाएगा, 21 जून को वापसी होगी


  • मालवा-निमाड़ के दो सांसदों और एक विधायक ने विदेश मंत्रालय से संवाद किया था
  • एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे यह छात्र पिछले 2.5 माह से वहां फंसे हुए थे

दैनिक भास्कर

Jun 04, 2020, 05:48 PM IST

इंदौर. कोरोना संकट के कारण शुरू हुए लॉकडाउन के चलते किर्गिस्तान में ढाई माह से फंसे प्रदेशभर के 179 विद्यार्थी 21 जून को विशेष फ्लाइट से लौटेंगे। एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे इन विद्यार्थियों के मामले में खंडवा के सांसद नंद कुमार सिंह चौहान और देवास-शाजापुर के सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने विदेश सचिव को चिट्‌ठी लिखी थी। इसके साथ इंदौर-दो के विधायक रमेश मेंदोला ने भी विदेश मंत्री को ट्वीट किया था।

किर्गिस्तान में फंसे इन छात्रों ने वंदे भारत मिशन में भी रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन, जून महीने में एयर इंडिया की किसी फ्लाइट से वापसी में इनका नाम नहीं था। ज्यादातर छात्र मालवा के विभिन्न जिलों के हैं और यहां लौटकर 14 दिन के लिए उन्हें कोरेनटाइन किया जाएगा।

मेंदोला को किया था फोन

इन छात्रों ने 2 जून को मेंदोला को फोन और ट्विटर के जरिए परेशानी बताई थी और पासपोर्ट नंबर सहित लिस्ट भेजी थी। मेंदोला ने तत्काल विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को ई-मेल कर मदद का आग्रह किया था। विदेश मंत्री के निर्देश पर यूरोएशिया मामलों के संयुक्त सचिव मनीष प्रभात ने मेंदोला से फोन पर चर्चा की और बात बन गई। मेंदोला ने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी को भी ई- मेल कर भोपाल या इंदौर तक एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट की व्यवस्था करने का आग्रह किया था।



Source link