- ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में मिली स्वीकृति, दोनों ग्रिड से 15 अगस्त से पहले बिजली प्रदाय शुरू होने की संभावना
दैनिक भास्कर
Jun 04, 2020, 05:47 PM IST
इंदौर. सांवेर तहसील क्षेत्र के गांवों की बिजली व्यवस्था बेहतर करने के लिए दो ग्रिड बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इन्हें स्थापित करने में दो महीने का समय लगेगा। आगामी अगस्त में इनके चालू होने से संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी। इन ग्रिड के बनने से करीब 10 हजार उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। कंपनी ने इन कार्यों को ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत स्वीकृति दी है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा ने बताया सांवेर के ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने नए ग्रिड की मांग रखी थी, इस संबंध में मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रबंध निदेशक विकास नरवाल से चर्चा की थी। इसके बाद प्रस्ताव का अनुमोदन कर नए ग्रिडों की विधिवत मंजूरी दी गई है। इन दो ग्रिडों में से एक क्षेत्र के बरदरी में 33/11 केवी का 3.15 मेगावाट क्षमता का होगा। इस ग्रिड से बरदरी, भंवरासला, कुमेड़ी, बारोली, रेवती आदि गांवों के करीब सात हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इसी तरह कनाडिया के पास बुरानाखेड़ी गांव में 33/11 केवी का दूसरा ग्रिड बनेगा। यह भी 3.15 मेगावाट क्षमता का होगा।
इन गांवों को मिलेगा फायदा
बुरानाखेड़ी, साहूखेड़ी, खत्रीखेड़ी, बेगमखेड़ी, जमाल पिपलिया, बरोदकारा, हरनखेड़ी, छिटकाना, बिसनखेड़ा, खेमाना, चौहानखेड़ी, खातीपिपलिया ग्रामों के करीब तीन हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इन दोनों ग्रिड से आगामी 15 अगस्त से पहले बिजली प्रदाय शुरू होने की संभावना है।