दतिया जिले के बसई थाना पुलिस ने मुडरा गांव की पहाड़ियों पर जुआ खेल रहे छह लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से ताश की गड्डी और 41 हजार 400 रुपये नकद बरामद किए।
.
पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि कुछ लोग पहाड़ियों पर जुआ खेल रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे और दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार लोगों में बलवीर सोधी, कल्यान लोधी, राहुल लोधी, परमाल लोधी और सोहन लोधी शामिल हैं। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। दबिश का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस आरोपियों को पकड़ते हुए नजर आ रही है।