Last Updated:
SL beat ZIM 1st T20I: हरारे में कमिंदु मेंडिस की 41 रन की नाबाद पारी से श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को पहले टी-20 में पांच गेंद शेष रहते हराया. ब्रायन बेनेट ने 81 रन बनाए. दूसरा मैच छह सितंबर को होगा.

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने स्कोरबोर्ड पर सात विकेट खोकर 175 रन बनाए. ब्रायन बेनेट ने 57 गेंदों में 81 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी लाजवाब रही. पथुम निसंका अपने पुराने फॉर्म में लौट आए और शुरुआती छह ओवरों में ही 65 रन ठोक डाले. संका ने सिर्फ 10 ओवर तक बैटिंग की, जब लगने लगा कि मैच एकतरफा हो रहा है तभी वह 32 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए.
4,7N,1W,1LB,2,4,1,6
निसंका (55) आउट होते ही श्रीलंका की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. महज 19 गेंदों के भीतर चार विकेट गिर गए. एक समय पर हालात ऐसे बने कि जीत के लिए 30 से ज्यादा रन चाहिए थे और हाथ में सिर्फ चार विकेट थे. यहीं से मैदान पर उतरे कमिंदु मेंडिस, जिन्होंने दबाव में श्रीलंका की जीत स्क्रिप्ट लिख दी और पांच गेंद पहले श्रीलंका को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. दुष्मंता चमीरा ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए.
तीन मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला छह सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा. इससे पहले दो मैच की वनडे श्रृंखला में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ किया था.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें