चोरी की बाइक से घूमता…पेट्रोल खत्म होने पर छोड़ देता: जबलपुर का युवक दुर्ग में चुराता था गाड़ियां, 17 बाइक के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार – durg-bhilai News

चोरी की बाइक से घूमता…पेट्रोल खत्म होने पर छोड़ देता:  जबलपुर का युवक दुर्ग में चुराता था गाड़ियां, 17 बाइक के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार – durg-bhilai News


दुर्ग जिले में बाइक चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी शहर में चोरी की बाइक से घूमता था। पेट्रोल खत्म होने पर चोरी की बाइक को वो सड़क के किनारे खड़ी कर के छोड़ देता था। इसके बाद दूसरे बाइक की तलाश में निकल जाता था।

.

इसी तरह एक के बाद एक बाइक चोरी कर रहा था। आरोपी नाम शुभम श्रीवास है। जो कि मूलत: जबलपुर का रहने वाला है। यहां दुर्ग में किराए के मकान में रह रहा था।

सड़क किनारे छोड़ देता था बाइक

आरोपी ने पहले अप्रैल 2025 में रिसाली से एक टीवीएस की बाइक चोरी की। पेट्रोल खत्म होने के बाद उसे शराब भट्ठी टंकी मरोदा के पास खड़ी कर छोड़ दिया। 1 मई 2025 को बीआईटी दुर्ग के पास से चोरी की। यह एक्टिवा महाराष्ट्र पासिंग थी। यह गाड़ी अब मारपीट के मामले में वैशाली नगर थाने में जब्त है।

इसके बाद डेढ़ महीने पहले मरोदा सेक्टर से एक बाइक की चोरी की। जब तक पेट्रोल थी, तब तक उस बाइक से दुर्ग-भिलाई में घूमता रहा। पेट्रोल खत्म होने के बाद इस बाइक को भी टंकी मरोदा शराब भट्टी रोड नर्सरी के पास छोड़कर चला गया। यही सिलसिला काफी लंबे समय से चल रहा था।

बाइक बेचने के फिराक में पकड़ा गया

चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में नेवई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की बाइक आरोपी ने नेवई बैकुण्ठ धाम मंदिर के पीछे नर्सरी झाड़ी में छुपा कर रखी थी। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी से कुल 7 बाइक जब्त किए गए हैं।

जामुल में भी 10 बाइक जब्त 4 आरोपी गिरफ्तार

इसी तरह थाना जामुल में नितेश वर्मा की बाइक चोरी की शिकायत पर पुलिस ने एसीसीयू टीम के साथ कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोहन यादव उर्फ हिन्दी, अविनाश गायकवाड, धनेश्वर साहू और कीर्तिचंद चौहान को पकड़ा।

पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल की और पुलिस को 10 बाइक और 2 बुलेट बाइक बरामद कराई। इन वाहनों की कीमत करीब 5.90 लाख रुपए बताई जा रही है।



Source link