आलीराजपुर में ईद मिलादुन्नबी पर गुरुवार को दाऊदी बोहरा समाज ने एक जुलूस निकाला। सुबह 10 बजे दाऊदी बोहरा मस्जिद से शुरू हुआ यह जुलूस शहर के मुख्य मार्गों जैसे महात्मा गांधी मार्ग, बस स्टैंड, नीम चौक और माली मोहल्ला से होते हुए वापस मस्जिद पर ही समाप्त
.
जुलूस में सभी आयु वर्ग के लोगों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। नजमी स्काउट बैंड की धुन पर निकल रहे जुलूस में समाज के छोटे बच्चे, युवा और बुजुर्ग राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए चल रहे थे।
जुलूस में नन्हें-मुन्ने बच्चे विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने फ्लैक्स-बोर्ड्स ले रखे थे, जिन पर समाज के धर्मगुरु का एक अहम संदेश अंकित था। इसमें 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मोबाइल फोन के अनावश्यक उपयोग से दूर रहने की सलाह दी गई थी। यह संदेश आधुनिक समय की एक बड़ी समस्या के प्रति समाज की जागरूकता को दर्शाता है।
नगर के गुरु आलिम साहब ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य देश में सुख-शांति, अमन-चैन और भाईचारा बनाए रखना है। ईद मिलादुन्नबी इस्लाम के हजरत पैगंबर नबी रसूलुल्लाह के जन्म का पवित्र दिन है। इस अवसर पर निकाला गया यह जुलूस सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक जागरूकता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक भी था।
देखिए तस्वीरें

