स्पाइक लुक… सैंडी ब्लोंड कलर, एशिया कप से पहले हार्दिक पंड्या का नया तेवर

स्पाइक लुक… सैंडी ब्लोंड कलर, एशिया कप से पहले हार्दिक पंड्या का नया तेवर


Last Updated:

Hardik Pandya New Hair Cut: एशिया कप के शुरू होने से पहले भारतीय ऑलराउंडर और लाखों दिलों की धड़कन हार्दिक पंड्या का नया हेयर स्टाइल खूब वायरल हो रहा है.ये लुक उन्हें किसने दिया है, इसके बारे में साफ नहीं है. अपने इस नए लुक में टशन दिखाते हार्दिक पंड्या टशप दिखाते और भी ज्यादा हैंड्सम और कूल लग रहे हैं.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारत के स्टार ऑलराउंडर हैं. इस खिलाड़ी के चाहने वालों में बड़े से लेकर बुजुर्गों तक हर उम्र के लोग हैं.युवा पीढ़ी को ये इतने अच्छे लगते हैं कि वो इस क्रिकेटर के लुक्स को फॉलो करते हैं. उनके हेयर स्टाइल की बात करें तो जब-जब बदला है तो फैंस ने खूब पसंद किया है.

Hardik Pandya, Hardik Pandya New Hair Style, Hardik Pandya New Hair look, Hardik Pandya New Hair new look, Hardik Pandya hair style new, हार्दिक पंड्या, हार्दिक पंड्या नया हेयर कलर

एशिया कप से पहले हार्दिक पंड्या ने अपने बालों को नया लुक दिया है. उन्होंने स्पाइक कट कराया है. जिसमें साइड के बाल छोटे हैं और पीछे एक लंबी चोटी सी बाल छोड़े हुए हैं. उन्होंने अपने सिर के पूरे बालों को सैंडी ब्लोंड कलर से रंगा हुआ है. वह इसमें बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं.

Hardik Pandya, Hardik Pandya New Hair Style, Hardik Pandya New Hair look, Hardik Pandya New Hair new look, Hardik Pandya hair style new, हार्दिक पंड्या, हार्दिक पंड्या नया हेयर कलर

हार्दिक पंड्या ने फोटो का कैप्शन लिखा है, न्यू मी. उन्होंने नए हेयर स्टइाल में पांच फोटो शेयर किए हैं. इनमें वह कभी फ्रंट तो कभी बैक लुक बालों का दिखा रहे हैं. पंड्या भारतीय क्रिकेटर में फैशनेबल खिलाड़ी हैं. पंड्या के इस नए लुक में उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या ने भी आग वाला इमोजी पोस्ट किया है.

Hardik Pandya, Hardik Pandya New Hair Style, Hardik Pandya New Hair look, Hardik Pandya New Hair new look, Hardik Pandya hair style new, हार्दिक पंड्या, हार्दिक पंड्या नया हेयर कलर

हार्दिक पंड्या के नए हेयर लुक वाले फोटो को पोस्ट किए हुए अभी कुछ घंटे हुए हैं. इस दौरान वह काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज हार्दिक ने आखिरी बार इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था. इसके बाद अब वह एशिया कप में बल्ले और गेंद से अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं.

Hardik Pandya, Hardik Pandya New Hair Style, Hardik Pandya New Hair look, Hardik Pandya New Hair new look, Hardik Pandya hair style new, हार्दिक पंड्या, हार्दिक पंड्या नया हेयर कलर

फैंस हार्दिक पंड्या के नए हेयर स्टाइल की तुलना इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स से कर रहे हैं. कुछ लोग उनकी तुलना वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर निकोलस पूरन से भी कर रहे हैं.

Hardik Pandya, Hardik Pandya New Hair Style, Hardik Pandya New Hair look, Hardik Pandya New Hair new look, Hardik Pandya hair style new, हार्दिक पंड्या, हार्दिक पंड्या नया हेयर कलर

हार्दिक पंड्या भारत की ओर से 114 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1812 रन बनाए हैं. टी20 में हार्दिक ने 5 अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने अपनी मीडियन पेस गेंदबाजी से टी20 इंटरनेशनल में अभीत 94 विकेट चटकाए हैं.

Hardik Pandya, Hardik Pandya New Hair Style, Hardik Pandya New Hair look, Hardik Pandya New Hair new look, Hardik Pandya hair style new, हार्दिक पंड्या, हार्दिक पंड्या नया हेयर कलर

हार्दिक पंड्या ने 94 वनडे में 11 हाफ सेंचुरी की मदद से 1904 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 91 विकेट चटकाए हैं. भारतीय ऑलराउंडर ने 11 टेस्ट भी खेले हैं जिसमें 532 रन जुटाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक बनाए हैं. टेस्ट में पंड्या के नाम 17 विकेट दर्ज हैं.

homesports

स्पाइक लुक… सैंडी ब्लोंड कलर, एशिया कप से पहले हार्दिक पंड्या का नया तेवर



Source link