उज्जैन17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शनिवार को आई कोरोना हेल्थ बुलेटिन में 661 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में से 25 लोगों में संक्रमण पाया गया। इनमें सांसद की बहन, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और पत्रकार के परिजन सहित अन्य लोग शामिल हैं। पॉजिटिव आने वाले 25 लोगों में से 23 उज्जैन के हैं और महिदपुर व बड़नगर के भी एक-एक रोगी शामिल हैं। शहर में जो पॉजिटिव आए हैं वे हीरा मिल की चाल, शिवधाम कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, भक्तनगर, महाशक्ति नगर, महावीर बाग, लक्ष्मीनगर विराट नगर, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज आदि क्षेत्रों से हैं। शेष|पेज 48 पर
0