टीकमगढ़ के दिगौड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक सड़क दुर्घटना में युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दिगौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा डायल 112 की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
.
घटना रात 7.15 बजे तहसील कार्यालय के सामने हुई। राजनगर थाना मोहनगढ़ निवासी सुरेन्द्र सेन पिता जयराम सेन दुर्घटना में घायल हुए। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। स्थिति नाजुक होने के कारण तत्काल उपचार की जरूरत थी।
डायल 112 की एफआरवी टीम ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बच गई। थाना प्रभारी ने बताया कि डायल 112 एक आपातकालीन सेवा है। यह केवल कॉल रिस्पॉन्स नहीं, बल्कि जीवनरक्षक सेवा है। संकट के समय लोगों की सुरक्षा और जीवन रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है।

पीड़ित की हालत में सुधार होने के बाद घटना की जांच की जाएगी। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज जारी है।