भारत को मिला हॉकी एशिया कप के फाइनल का टिकट, चीन को 7-0 से कुचलकर मारी एंट्री, इस टीम से खिताबी जंग

भारत को मिला हॉकी एशिया कप के फाइनल का टिकट, चीन को 7-0 से कुचलकर मारी एंट्री, इस टीम से खिताबी जंग


India vs China, Hockey Match: बिहार के राजगीर में खेले जा रहे हीरो हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम ने फाइनल का टिकट कटा लिया है. सुपर-4 स्टेज के अपने आखिरी मैच में हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चीन को 7-0 से धूल चटाकर खिताबी जंग के लिए जगह बनाई. इस जीत से भारत सुपर-4 में सबसे ऊपरी स्थान पर रहा. अब भारत का सामना फाइनल में कोरिया से होगा.

Add Zee News as a Preferred Source




Source link