ग्वालियर में 53 साल के शख्स की मौत: भीलपुरा निवासी ने जुलाई में खाया था जहर, एक माह बाद तोड़ा दम – Gwalior News

ग्वालियर में 53 साल के शख्स की मौत:  भीलपुरा निवासी ने जुलाई में खाया था जहर, एक माह बाद तोड़ा दम – Gwalior News



ग्वालियर में एक शख्स की जहर खाने से मौत हो गई। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के भीलपुरा निवासी 53 वर्षीय बबलू खान ने 23 जुलाई को जहर खा लिया था। उपचार के बाद वह एक माह से घर पर थे। शनिवार रात उनकी मौत हो गई।

.

मामले की जांच में सामने आया कि बबलू खान ने रिठौरा के मलखान पुरा में स्थित अपनी एक बीघा जमीन मार्च में अशोक गुर्जर को 14 लाख रुपए में बेची थी। जब अशोक नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे, तब पता चला कि इस जमीन में से 12 बिस्वा जमीन का सौदा 2009 में वीरेंद्र नामक व्यक्ति से किया जा चुका था। शेष 9 बिस्वा जमीन हाईवे में चली गई थी। परिजन का आरोप है कि अशोक गुर्जर पैसे वापस मांगने के लिए दबाव बना रहा था। इसी कारण बबलू खान ने जहर खाया।

पुरानी छावनी थाना प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह यादव के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Source link