पन्ना में युवक-युवती ने एक दुपट्टे से लगाई फांसी: केन नदी किनारे पेड़ पर लटके मिले शव; बहन के ससुराल में रहता था भाई – Panna News

पन्ना में युवक-युवती ने एक दुपट्टे से लगाई फांसी:  केन नदी किनारे पेड़ पर लटके मिले शव; बहन के ससुराल में रहता था भाई – Panna News


पेड़ पर लटके युवक और युवती के शव।

पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में एक युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली। छोटी महोड़ गांव में केन नदी के किनारे पेड़ से दोनों के शव एक ही दुपट्टे के सहारे लटके मिले। मृतकों की पहचान छोटी महोड़ की निवासी निराशा दहायत (20) और भड़पुरा निवासी रमेश दहाय

.

पेड़ पर लटके युवक युवती के शव।

मृतक निराशा और रमेश।

मृतक निराशा और रमेश।

रमेश अपनी बहन के घर रहकर पुरैना स्थित जेके सीमेंट प्लांट में काम करता था। निराशा रमेश की बहन की ननद थी। दोनों एक ही घर में रहते थे। स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार यह प्रेम प्रसंग का मामला है। घटना की सूचना मिलते ही सिमरिया थाना प्रभारी जगतपाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में ले लिया।

पेड़ पर दुपट्टे से लटके शव।

पेड़ पर दुपट्टे से लटके शव।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने की जांच।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने की जांच।

थाना प्रभारी जगतपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों आपस में सगे रिश्तेदार थे। आत्महत्या के कारणों का पता पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।



Source link