PS in Madhya Pradesh revoked ACS order; New education policy canceled, online class could not start | मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति का आदेश निरस्त, पीएस ने मंडल के एसीएस के ऑर्डर को रद्द किया; ऑनलाइन क्लास शुरू नहीं हो सकीं

PS in Madhya Pradesh revoked ACS order; New education policy canceled, online class could not start | मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति का आदेश निरस्त, पीएस ने मंडल के एसीएस के ऑर्डर को रद्द किया; ऑनलाइन क्लास शुरू नहीं हो सकीं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • PS In Madhya Pradesh Revoked ACS Order; New Education Policy Canceled, Online Class Could Not Start

भोपाल18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीएस स्कूल शिक्षा विभाग ने नई शिक्षा नीति को निरस्त कर दिया।- प्रतीकात्मक फोटो

  • शिक्षा विभाग में अफसरों की लड़ाई खुलकर सामने आई
  • राज्य में आज से ऑनलाइन क्लास शुरू होनी थी

मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा मंडल आमने-सामने हो गए। अधिकारियों के बीच लड़ाई खुलकर दिखने लगी है। इसी का नतीजा है कि मंडल के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) द्वारा जारी नई शिक्षा नीति के आदेश को प्रमुख सचिव (पीएस) स्कूल शिक्षा विभाग ने निरस्त कर दिया। इसके कारण सोमवार से शुरू होने वाली ऑनलाइन क्लास भी शुरू नहीं हो सकीं। हालांकि, अब इसको लेकर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

झगड़े की असली बजह

मंडल ने 25 शिक्षकों से विचार-विमर्श और स्कूल शिक्षा मंत्री की सहमति के बाद नई शिक्षा नीति जारी कर दी थी। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग को शामिल नहीं किया था। अधिकारियों का कहना है कि मंडल का काम परीक्षा लेना और उसके संबंध में नीति निर्धारण करना है। शिक्षा नीति बनाना उनका काम नहीं है। इसी के कारण पीएस स्कूल शिक्षा विभाग ने इस आदेश को निरस्त कर दिया। हालांकि, नई शिक्षा नीति के आने के बाद से ही इस पर विवाद की बातें सामने आ गई थीं।

माशिमं ने यह तैयारी की थी

माशिमं ने हाईस्कूल और हाई सेकेंडरी विद्यालय, विद्यार्थी, शिक्षकों के लिए माशिमं नाम से एप तैयार करवाया। इसमें सभी को नामांकन करना अनिवार्य कर दिया। इसके जरिए ही परीक्षा आवेदन पत्र भरना, शुल्क जमा करना, होम असाइनमेंट और प्राप्तांक दिए जाना तय किया था।

0



Source link