टोयोटा ने घटाया रेट, फॉर्च्यूनर, इनोवा हाइक्रॉस और क्रिस्टा हुई सस्‍ती

टोयोटा ने घटाया रेट, फॉर्च्यूनर, इनोवा हाइक्रॉस और क्रिस्टा हुई सस्‍ती


Last Updated:

Toyota Price Cut : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने GST कटौती के बाद Fortuner, Innova Crysta, Vellfire समेत कई कारों की कीमतें घटाने का ऐलान किया है. नया रेट 22 सितंबर से प्रभावी होगा.

टोयोटा ने घटाया रेट, फॉर्च्यूनर, इनोवा हाइक्रॉस और क्रिस्टा हुई सस्‍तीजीएसटी कम होने से ऑटो सेक्टर में नई जान आएगी.
नई दिल्ली. त्योहारों से पहले कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने अपनी कई लोकप्रिय कारों और एसयूवी की कीमतें घटा दी हैं. यह फैसला जीएसटी परिषद द्वारा हाल ही में ऑटोमोबाइल सेक्टर में कर दरों में कटौती किए जाने के बाद लिया गया है. कंपनी ने साफ कहा है कि जीएसटी कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा. नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी.

सबसे बड़ी राहत फॉर्च्यूनर खरीदने वालों को मिलेगी. इस एसयूवी की कीमत अब अधिकतम ₹3.49 लाख तक कम हो जाएगी. इनोवा क्रिस्टा पर ₹1.80 लाख और इनोवा हाइक्रॉस पर ₹1.15 लाख तक की कमी आएगी. लग्ज़री एमपीवी वेलफायर ₹2.78 लाख तक सस्ती होगी, जबकि हिलक्स पिकअप की कीमत ₹2.52 लाख तक घटेगी. इसी तरह अन्य मॉडल्स की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिलेगी. कैमरी पर ₹1.01 लाख, लीजेंडर पर ₹3.34 लाख, अर्बन क्रूज़र हायराइडर पर ₹65,400 और ग्लैंज़ा पर ₹85,300 तक की कटौती की गई है.

टोयोटा के वाइस प्रेसिडेंट वरिंदर वाधवा ने कहा, “हम भारत सरकार का इस ऐतिहासिक सुधार के लिए धन्यवाद करते हैं. इससे कारें ग्राहकों के लिए ज्यादा किफ़ायती होंगी और ऑटो सेक्टर में नई जान आएगी. त्योहारों से ठीक पहले यह कदम बाज़ार की मांग को तेज़ी देगा.”

गाड़ियों पर घट गई है जीएसटी

सरकार ने जीएसटी संरचना में बड़ा बदलाव किया है. नई व्यवस्था के तहत छोटे वाहनों – यानी 1200 सीसी तक के पेट्रोल इंजन और 1500 सीसी तक के डीजल इंजन वाली कारें जिनकी लंबाई 4000 मिमी तक है पर अब 18% जीएसटी लगेगा. जबकि बड़ी कारों – यानी 1200 सीसी से अधिक पेट्रोल और 1500 सीसी से अधिक डीजल इंजन व 4000 मिमी से लंबी गाड़ियों पर 40% जीएसटी लगाया जाएगा.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

टोयोटा ने घटाया रेट, फॉर्च्यूनर, इनोवा हाइक्रॉस और क्रिस्टा हुई सस्‍ती



Source link