अनंत चतुर्दशी पर 10 गणेश प्रतिमाओं संग निकाली झांकियां: मनावर में 33 साल पुरानी परंपरा जीवंत; 240 डोलों से गूंजा, 30 गांवों से पहुंचे श्रद्धालु – Manawar News

अनंत चतुर्दशी पर 10 गणेश प्रतिमाओं संग निकाली झांकियां:  मनावर में 33 साल पुरानी परंपरा जीवंत; 240 डोलों से गूंजा, 30 गांवों से पहुंचे श्रद्धालु – Manawar News


अनंत चतुर्दशी की परंपरा का आयोजन कर निकाली झांकियां।

धार जिले के मनावर में 33 साल पुरानी अनंत चतुर्दशी की परंपरा का आयोजन किया गया। शनिवार-रविवार की रात से रविवार सुबह 6 बजे तक झांकियों का भव्य कार्यक्रम चला।

.

10 झांकियों में झिलमिलाती रोशनी, गांव से उमड़ा जनसैलाब

धार रोड स्थित भगवान शंकर मंदिर से शुरू हुई झांकियां नगर के मध्य गणेश चौपाटी पर समाप्त हुई। इस दौरान 10 झांकियों में झिलमिलाती लाइटों की रोशनी और 240 डोलों की आवाज पूरे नगर में गूंजती रही।

कार्यक्रम में सिंघाना, बाकानेर, गंधवानी सहित आसपास के 30 गांवों से लोग शामिल हुए। रात 1 बजे झांकियां गांधी चौराहे पर पहुंचीं और फिर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरीं।

नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश

अनंत चतुर्दशी पर झांकियों के दौरान बस स्टैंड गांधी चौक पर नगर पालिका ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दर्शकों को स्वच्छता का संदेश दिया। लोगों से अपील की गई कि कचरा सिर्फ तय स्थानों पर डालें, ताकि मनावर स्वच्छता रैंकिंग में नंबर-1 आ सके।

झांकी संचालकों को केसरिया रुपट्टा पहनाकर किया सम्मानित

इस मौके पर नपा अध्यक्ष अजय पाटीदार और सीएमओ संतोष चौहान ने झांकी संचालकों को केसरिया रुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। चौहान ने नागरिकों से सफाई में सहयोग की अपील की।

क्रांति पैनल ने कराया भोजन वितरण

कांति चौपाटी पर क्रांति पैनल की ओर से रातभर दर्शकों को निशुल्क पुड़ी-सब्जी वितरित की गई। कार्यक्रम में नपा, पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी पूरी रात ड्यूटी पर रहे। बाहर से आए डोल और नन्हे बच्चों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं, बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

झांकियों के निर्माण में हमराज मित्र मंडल, राम पैनल, बालाजी ग्रुप, गणराज मित्र मंडल, ईगल्स ग्रुप, दुर्गा मंदिर, मारुति सुंदरकांड ग्रुप और श्री गुरुड़राज मित्र मंडल जैसे समूहों ने योगदान दिया।

देखिए मनावर के झांकियों के 5 तस्वीरें….

धार रोड स्थित भगवान शंकर मंदिर से शुरू हुई झांकियां।

झांकियां रही आकर्षण का केंद्र।

झांकियां रही आकर्षण का केंद्र।

गणेश चौपाटी पर समापन से पहले झिलमिल रोशनी की झांकियां।

गणेश चौपाटी पर समापन से पहले झिलमिल रोशनी की झांकियां।

बालाजी ग्रुप और ईगल्स ग्रुप की ओर से प्रस्तुत धार्मिक दृश्य।

बालाजी ग्रुप और ईगल्स ग्रुप की ओर से प्रस्तुत धार्मिक दृश्य।

हमराज मित्र मंडल, राम पैनल और कई समूहों का रहा योगदान

हमराज मित्र मंडल, राम पैनल और कई समूहों का रहा योगदान



Source link