Chandra Graham Lagne Ka Samay Live: महाकाल मंदिर में बदली पूजन व्यवस्था, जानें सूतक और आरती का नया समय

Chandra Graham Lagne Ka Samay Live: महाकाल मंदिर में बदली पूजन व्यवस्था, जानें सूतक और आरती का नया समय


Live now

Last Updated:

Chandra Grahan Today Live: आज रात को इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है, जिसका पूरा भारत में दिखेगा. यह चंद्र ग्रहण पितृपक्ष की शुरुआत के साथ एक दुर्लभ संयोग बनाएगा.

Chandra Grahan 2025 in Date and time

7 september Chandra Grahan timing Live: इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण आज रात को होगा, जो पितृपक्ष की शुरुआत के साथ एक दुर्लभ संयोग बनाएगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण रात 9:58 बजे शुरू होगा और रात 1:26 बजे समाप्त होगा. रात 11:42 बजे चंद्रमा पूर्ण ग्रहण की अवस्था में दिखाई देगा. ग्रहण का सूतक काल दोपहर 12:57 बजे से शुरू होगा, जिसके कारण धार्मिक कार्य सुबह ही पूरे किए जाएंगे.

वहीं उज्जैन के मंदिरों, विशेष रूप से महाकालेश्वर मंदिर में पूजन व्यवस्था में बदलाव किया गया है. महाकाल मंदिर में शयन आरती, जो सामान्यतः रात 10:30 बजे होती है, आज रात 9:30 बजे होगी. मंदिर के पट, जो आमतौर पर रात 11 बजे बंद होते हैं, आज रात 9:56 बजे बंद हो जाएंगे. भस्म आरती, भोग आरती और संध्या आरती अपने निर्धारित समय पर होंगी. ग्रहण समाप्त होने के बाद रात में मंदिर का शुद्धिकरण किया जाएगा. मंदिर को धोया जाएगा, और भगवान का स्नान व अभिषेक कर भस्म आरती की जाएगी. यह ग्रहण और पितृपक्ष का संयोग भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है.

homemadhya-pradesh

Chandra Graham Live: महाकाल मंदिर में बदली पूजन व्यवस्था, जानें आरती का समय



Source link