Live now
Last Updated:
Chandra Grahan Today Live: आज रात को इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है, जिसका पूरा भारत में दिखेगा. यह चंद्र ग्रहण पितृपक्ष की शुरुआत के साथ एक दुर्लभ संयोग बनाएगा.
Chandra Grahan 2025 in Date and time
वहीं उज्जैन के मंदिरों, विशेष रूप से महाकालेश्वर मंदिर में पूजन व्यवस्था में बदलाव किया गया है. महाकाल मंदिर में शयन आरती, जो सामान्यतः रात 10:30 बजे होती है, आज रात 9:30 बजे होगी. मंदिर के पट, जो आमतौर पर रात 11 बजे बंद होते हैं, आज रात 9:56 बजे बंद हो जाएंगे. भस्म आरती, भोग आरती और संध्या आरती अपने निर्धारित समय पर होंगी. ग्रहण समाप्त होने के बाद रात में मंदिर का शुद्धिकरण किया जाएगा. मंदिर को धोया जाएगा, और भगवान का स्नान व अभिषेक कर भस्म आरती की जाएगी. यह ग्रहण और पितृपक्ष का संयोग भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है.