रायसेन में एक 15 दिन की बच्ची पर बस चढ़ गई। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। उसको गोद में लेकर बैठी महिला की भी मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। घटना रविवार शाम सागर-भोपाल रोड पर नकतरा के पास करीब 7 बजे की है।
.
लोगों ने बताया कि सड़क पर जा रही बस गाय को बचाने के चक्कर में एक बाइक में भिड़ गई। उसके बाद बस ने आगे बढ़कर घर के बाहर बैठी महिला और उसकी 15 दिन की बच्ची को कुचल दिया। महिला का भतीजा भी बस की चपेट में आकर घायल हो गया।
जानकारी मिलते ही नकतरा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। देवनगर और रायसेन मुख्यालय से भी पुलिस बल को मौके पर भेजा। पुलिस ने बस को जब्त कर थाने में खड़ी कर दी।
बस के नीचे दबी बाइक।
बस सागर से भोपाल की तरफ जा रही थी। नकतरा निवासी जितेंद्र लोहीर की पत्नी रेखा लोहार की 15 दिन पहले ही डिलीवरी हुई थी। रेखा अपनी बच्ची के साथ घर के बाहर बैठी थी, तभी शाम 7 बजे के करीब सागर से भोपाल की तरफ जा रही बस अनियंत्रित होकर घर की तरफ आ गई। जिससे घर के बाहर बैठी रेखा और उसकी 15 दिन की बच्ची उासकी चपेट में आ गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद लोहर के समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाया और कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद लोग शांत हुए।
पुलिस ने मृतक महिला और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
देवनगर थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि पहले बेसन बाइक को टक्कर मारी थी इसके बाद बस बेकाबू हो गई और चालक ने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस ने महिला को टक्कर मार दी थी।
इधर मृतक महिला और उसकी बच्ची सहित घायल भतीजे को जिला अस्पताल भेजा गया वहीं सूचना मिलने पर तहसीलदार भरत मंड्रे मौके पर पहुंचे घायल की स्थिति के विषय में जानकारी ली