शिंकजा: कुल 64 प्रॉपट्री, पहले चरण में 35 बिकेगी
.
चिटफंड कंपनी केएमजे लैंड डवलपर्स इंडिया लिमिटेड की कुर्क संपत्तियों को बेचकर निवेशकों का पैसा दिया जाएगा। जिला प्रशासन कंपनी की 64 संपत्तियों को 2 चरण में नीलाम करेगा। जिसके पहले चरण में 35 संपत्तियों की नीलामी जिला प्रशासन द्वारा प्रथम चरण में किए जाने का निर्णय लिया गया है।
मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हित का संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए केएमजे लैंड डवलपर्स इंडिया लिमिटेड की लगभग 64 संपत्तियां सक्षम प्राधिकारी कलेक्टर ग्वालियर द्वारा कुर्क की गईं थीं। कुर्कशुदा संपत्ति की नीलामी के लिए विशेष न्यायाधीश द्वारा आदेश दिए जा चुके हैं।
अपर जिला दंडाधिकारी एवं नोडल अधिकारी चिटफंड जिला ग्वालियर सीबी प्रसाद ने बताया कि न्यायालय के आदेश के पालन में जिला प्रशासन द्वारा वर्ष अक्टूबर 2022 में संपत्तियों की नीलामी के लिए निविदा कम नीलामी कार्रवाई प्रारंभ की गई थी। लेकिन उच्च न्यायालय से स्थगन दिए जाने से उक्त नीलामी की कार्रवाई निरस्त करना पड़ी थी।
न्यायालय द्वारा उक्त अपील को निरस्त कर दिया गया है। इस कारण कुर्कशुदा संपत्तियों का नवीन गाइडलाइन के आधार पर पुन: सर्वे कराया जा रहा है। उक्त संपत्तियों में लगभग 35 संपत्तियों की नीलामी जिला प्रशासन द्वारा प्रथम चरण में प्रारंभ की जाएगी। जिससे निक्षेपकों को पैसा वितरण की कार्रवाई प्रारंभ हो सके।