अशोकनगर में विदिशा रोड स्थित उत्कृष्ट विद्यालय की खाली पड़ी जमीन पर कन्या विद्यालय का निर्माण होगा। शिक्षा विभाग ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। विभाग ने तहसीलदार के साथ समन्वय कर जमीन का सीमांकन करने के निर्देश दिए हैं।
.
आदेश के अनुसार, भूमि पर तत्काल अस्थायी तार-फेंसिंग की जाएगी। स्थायी बाउंड्री वॉल के लिए एस्टीमेट तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा। नए भवन के निर्माण तक इस मैदान में छात्राओं के लिए खेल और अन्य गतिविधियों की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही स्कूल के नाम का लोहे का बोर्ड भी लगाया जाएगा।
पूर्व में यह भवन जर्जर होने के कारण खाली कर दिया गया था। नगर पालिका यहां ठेला मार्केट स्थानांतरित करने की योजना बना रही थी। इसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया और कन्या विद्यालय की मांग की थी।
इस निर्णय से छात्राएं उत्साहित हैं। कई छात्राएं मौके पर पहुंचकर जश्न मनाया। नगरवासियों और अभिभावकों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि बालिकाओं की शिक्षा को प्राथमिकता देना समाज के विकास के लिए सकारात्मक कदम है।