मंडलेश्वर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में चूहों का आतंक: मरीजों के बिस्तर के पास घूम रहे चूहे, खाने के सामान से लेकर बेड के पास कई चूहे लगा रहे चक्कर – Khargone News

मंडलेश्वर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में चूहों का आतंक:  मरीजों के बिस्तर के पास घूम रहे चूहे, खाने के सामान से लेकर बेड के पास कई चूहे लगा रहे चक्कर – Khargone News


खरगोन जिले के मंडलेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की सुरक्षा खतरे में है। अस्पताल के प्रसूति वार्ड में चूहे घूमते नजर आए हैं। मरीजों के पलंग के नीचे और डस्टबिन के पास चूहों की मौजूदगी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खाने

.

मंडलेश्वर निवासी सुनील चौहान ने बताया कि वे अस्पताल में भर्ती प्रसूता रोशनी की देखभाल के लिए पहुंचे थे। दो दिन पहले ही रोशनी ने बच्चे को जन्म दिया है। सुनील ने बताया कि उन्होंने प्रसूताओं और नवजात शिशुओं के पास चूहों को दौड़ते देखा।

गौरतलब है कि हाल ही में इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों ने दो मासूम बच्चों को काट लिया था। इस घटना के बाद मंडलेश्वर अस्पताल में चूहों की मौजूदगी को लेकर लोगों में डर और चिंता और ज्यादा बढ़ गई है।

इस पर बीएमओ डॉ. अतुल गौर ने कहा कि अस्पताल में चूहों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जा रहे हैं और स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, खरगोन के सीएमएचओ डॉ. एमएस सिसोदिया ने मामले का संज्ञान लेकर बीएमओ को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

मरीजों के बेड के पास भी चूहे चक्कर लगाते नजर आए



Source link