LIVE: कुछ देर में टॉस, एशिया कप के पहले मुकाबले में टीम इंडिया उतरेगी खेलने

LIVE: कुछ देर में टॉस, एशिया कप के पहले मुकाबले में टीम इंडिया उतरेगी खेलने


India vs UAE Asia Cup LIVE Score भारतीय टीम एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ अब से कुछ देर बाद खेलने उतरेगी. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. संजू सैमसन को इस मैच में बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. उनको लेकर मैच से पहले काफी सवाल उठ रहे थे. अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती तीन स्पिनर इस मैच में खेल रहे हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

UAE की प्लेइंग इलेवन:

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह

एशिया कप के अभियान की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन भारत उस यूएई के खिलाफ करेगा जिससे ज्यादा खेलने का अनुभव नहीं है. दोनों टीमों के बीच अब तक एक ही टी20 मुकाबला खेला गया है. भारतीय टीम ने इस मैच में जीत हासिल किया था. 2016 एशिया कप में में यूएई ने 9 विकेट पर 81 रन बनाया था. भारत ने 10.1 ओवर में मैच 9 विकेट से जीता था.



Source link