Last Updated:
Muhammad Waseem Statement: भारत ने यूएई को एशिया कप में 57 रन पर ऑलआउट कर 93 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने भारत की गेंदबाजी की तारीफ की और अपनी टीम को गलतियों से सीखने की सलाह दी.
भारत ने बड़ी जीत दर्ज की. वसीम ने आगे भारत की तारीफ करते हुए कहा, “भारत इस समय दुनिया की नंबर वन टीम है. उनकी गेंदबाजी बेहद शानदार रही. उन्होंने हर बल्लेबाज के लिए अलग योजना बनाई और उसे पूरी तरह से लागू किया. यही वजह है कि हम टिककर रन नहीं बना पाए.” यूएई कप्तान ने यह भी माना कि उनकी टीम को अपनी गलतियों से सीखना होगा. उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह मुकाबला सबक की तरह है. हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा और और मजबूत होकर वापसी करनी होगी. उम्मीद है कि हम आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.”
क्या बोले सूर्यकुमार यादव?
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद अपनी टीम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला इसलिए किया ताकि पिच को परखा जा सके और लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया. सूर्यकुमार ने बताया कि विकेट थोड़ा स्लो था, जहां स्पिनर्स की अहम भूमिका रही. उन्होंने कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें हार्दिक, दुबे और बुमराह से बेहतरीन सहयोग मिला. अभिषेक शर्मा पर बोलते हुए सूर्यकुमार ने कहा कि वे नंबर-1 बल्लेबाज हैं और चाहे लक्ष्य बड़ा हो या छोटा, वो हमेशा आक्रामक शुरुआत देकर टीम का टोन सेट करते हैं. अब सबकी नजरें पाकिस्तान मैच पर हैं.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें