देवास में 13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत: प्रधान जिला न्यायाधीश ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना – Dewas News

देवास में 13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत:  प्रधान जिला न्यायाधीश ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना – Dewas News



देवास में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर 13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय प्रकाश मिश्र ने लोक अदालत

.

इस कार्यक्रम में विकास शर्मा, उमाशंकर अग्रवाल, अभिषेक गौड़ सहित कई अतिरिक्त जिला न्यायाधीश मौजूद रहे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत सिंह कनेल और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रोहित श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ खंड के न्यायाधीश नीलेंद्र कुमार तिवारी, दीक्षा मौर्य, युवराज सिंह, निकिता वार्ष्णेय पांडे और प्रियांशु पांडे ने भी हिस्सा लिया। कनिष्ठ खंड की न्यायाधीश किरण सिंह, रश्मि अभिजीत मरावी, सौरभ जैन और चंद्रा पंवार भी मौजूद रहीं। श्रम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी सैय्यद दानिश अली, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी और जिला अभिभाषक संघ के सचिव अतुल पंड्या ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

इसके अलावा लीगल डिफेंस काउंसिल के सदस्य, पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल वॉलेंटियर, विद्युत विभाग और नगर निगम के अधिकारी तथा न्यायालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।



Source link