तीन बदमाशों ने स्कूटी की डिक्की से 2 लाख निकाले: नीमच में चाय पीने रूका था शख्स, किसानों को उपज के पैसे देने जा रहा था – Neemuch News

तीन बदमाशों ने स्कूटी की डिक्की से 2 लाख निकाले:  नीमच में चाय पीने रूका था शख्स, किसानों को उपज के पैसे देने जा रहा था – Neemuch News


नीमच की पुरानी कृषि उपज मंडी में गुरुवार शाम को चोरी की वारदात हुई। चुन्नीलाल चंपालाल फर्म के मुनीम मिट्ठूलाल जैन बैंक से 2 लाख रुपए निकालकर मंडी पहुंचे थे। यह राशि किसानों को उपज का भुगतान करने के लिए लाई गई थी।

.

मुनीम मिट्ठूलाल जैन मंडी कार्यालय के सामने स्थित चाय की दुकान पर रुके। इस दौरान तीन युवकों ने स्कूटी की डिक्की से रुपए चुरा लिए। जब मुनीम दुकान पर वापस पहुंचे और डिक्की खोली तो पैसे गायब थे।

घटना की सूचना मिलते ही बघाना पुलिस मौके पर पहुंची। मंडी के सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक दिखाई दिए। दो युवक डिक्की के पास से पैसे निकालते नजर आए। तीसरा युवक बाइक लेकर आया और दोनों को लेकर फरार हो गया।

चोर स्कूटी से पैसों से भरा बैग ले गए हैं।

चुन्नीलाल चंपालाल फर्म अनाज और दलहन का व्यापार करती है। फर्म के संचालक कृष्णा गर्ग और कैलाश मंगल हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।



Source link